रेहरा बाजार थाना अंतर्गत पेहर चौकी क्षेत्र के पेहर बाजार में दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज
1 min read
रेहरा बाजार थाना अंतर्गत पेहर चौकी क्षेत्र के पेहर बाजार में
दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज
उतरौला, बलरामपुर
प्रार्थनी राजकुमारी पत्नी राहुल कनौजिया निवासी ग्राम पेहर की रहने वाली आरोप लगाया कि शुक्रवार विपक्षी सुखराम मोरिया व उनके लड़के लल्लू मोरिया आदि लोग बिना किसी बात के आ कर गाली गलौज देने लगे रोकने पर मुझे व मेरे देवर राकेश कुमार को मारा पीटा
जिससे काफी चोटें आई हुई है उपरोक्त बातों को लेकर थाना अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा तुरंत दर्ज कर लिया गया है