वन रेंज रेहरा बाजार में विश्व पर्यावरण कार्यक्रम हुआ संपन्न । बलरामपुर
1 min read
वन रेंज रेहरा बाजार में विश्व पर्यावरण कार्यक्रम हुआ संपन्न ।
बलरामपुर
विधायक राम प्रताप बर्मा ने भी रोपे आम बरगद के पेड़।
रेहरा उतरौला में हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है इस विशेष दिन को लोग जनसहभागिता के रुप में मनाते हैं
- इस दिन को हरे हरे पौधे और पेड़ों को लगाकर मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है हालांकि आज के औद्योगिकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बन गया है इसके चलते दुनियाभर के इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इसी क्रम में उतरौला और रेहरा बाजार में आज वन महोत्सव मनाया गया विधायक उतरौला रामप्रताप बर्मा की अगुवाई में वन रेंजर विनायक सेंगर ने एम जे एक्टीवेट स्कूल रेहरा बाजार के प्रांगण में आम पीपल और बरगद के पेड़ों को लगाकर पर्यावरण जागरूकता को मजबूती प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामप्रताप वर्मा वन क्षेत्र अधिकारी विनायक सिंह सेगर डिप्टी रेंजर महेंद्र कुमार दफ्तर बाबू विनय कुमार उमा पाल सिंह आशीष सिंह रामदेव विपिन फॉरेस्ट गार्ड गंगाराम माली अवधेश ड्राइवर आए हुए क्षेत्र से सम्मानित नागरिक आदि लोग उपस्थित रहे।