करंट लगने से नवविवाहिता हुई अचेत परिजनो द्वारा इलाज हेत सी एच सी सादुल्लानगर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने किया मृत घोषित।
1 min read
सादुल्लानगर (बलरामपुर)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सोनौली निवासी रामेश्वर पुत्र केशवराम की नवविवाहिता पत्नी सरिता विश्वकर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष की आज अपराह्न लगभग 01.30 बजे घर मे लगे बिजली के बोर्ड मे पंखे का प्लग लगाते समय करंट लग जाने के कारंण अचेत होकर गिर गई परिजनो द्वारा इलाज हेत सी एच सी सादुल्लानगर लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया अस्पताल के मेमो की सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेकृश्र उपाध्याय मय हमराही फोर्स के साथ शव को कब्जे में लेकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया मृतका के ससुराली जनो द्वारा बताया गया कि मृतका के मायके सूचना दे दी गई है। घटना के संबंध मे प्रभारी निरीक्षक वृजानंद सिंह द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना अस्पताल के मेमो से मिली है शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। दोनो पक्षों मे किसी भी तरफ से अभी कोई तहरीर नही प्राप्त हुई है तहरीर मिलने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्य वाई की जाएगी।