नाली निर्माण ना होने से सड़क पर जलभराव*
1 min read
रेहरा बाजार/बलरामपुर ।
जनपद बलरामपुर के विकास खण्ड रेहरा बाजार अंतर्गत नयानगर बाजार में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है जिससे जलभराव की समस्या बनी रहती है। मुख्य मार्ग से ग्रामीण बैंक जाते हैं,बच्चे स्कूल जाते हैं,इसी रास्ते से थाना,ब्लॉक,तहसील एवं जनपद को भी आम जनमानस, उच्च अधिकारियों/कर्मचारियों का ही नही जनप्रतिनिधियों का भी आवागमन होता है लेकिन नयानगर बाजार के मुख्य मार्ग के किनारे नाली निर्माण न होने से कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।स्वच्छता के लिए भारी भरकम बजट आने के साथ साथ सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है,लेकिन बाजार की हालत देखकर नहीं लगता कि जिम्मेदार सफाई को लेकर संजीदा है। बाजार की मुख्य सड़क के किनारे नाली निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में लोगों के घरों से निकला बारिश व गंदा पानी सीधे सड़क पर आता है। इससे सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ भरा रहता है। इस बाजार में स्कूल और बैंक भी है। ग्रामीणों को बैंक तक जाने के लिए बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग से आना जाना होता है। बाजार वाशियों ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है। आस पास के ग्रामीण और बाजार वासी इस सड़क के किनारे नाली बनाए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।आने जाने वालों को और बाजार वाशियों को इस वजह से बड़ी परेशानी हो रही है। मुख्य सड़क का निर्माण तो किया गया लेकिन नाली का निर्माण नहीं हुआ। ऐसे में सड़क निर्माण एवं दुरुस्त(रिपेयरिंग)किए जाने का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। सड़क पर कीचड़ व पानी भरा रहता है। एक लापरवाही के कारण बेहतर सड़क का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण में लाखों खर्च करने का कोई लाभ नहीं मिल रहा। बाजार ही नहीं आसपास के कई गांवों के लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं। सड़क के किनारे नाली न होने के कारण आसपास के गांव के लोग भी परेशान होते हैं।
गांव का शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो इस सड़क से होकर न गुजरा हो। इसके बाद भी जिम्मेदार सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं करा रहे। यह बड़ी समस्या है। इससे निजात मिलना चाहिए।