नहर के दो विपरीत दिशा में स्थित शमशान घाट व कब्रिस्तान जाने के लिए ग्रामीणों को तीन किमी अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। वर्षों से ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग की जा रही है नहर विभाग उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पु
1 min read
सादुल्लानगर(बलरामपुर ) –
नहर के दो विपरीत दिशा में स्थित शमशान घाट व कब्रिस्तान जाने के लिए ग्रामीणों को तीन किमी अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। वर्षों से ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग की जा रही है नहर विभाग उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुल निर्माण की मांग की।
विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के देवरिया इनायत ग्राम प्रधान निजामुद्दीन चौधरी,
मो अतहर चौधरी ,बाबू रजा चौधरी ,मो इस्लाम, मदन कुमार, तित्तिर प्रजापति, राम तेज शर्मा, रंगीलाल शर्मा ,विनोद तिवारी, राजू तिवारी, अफजल शांह ,राम हेरन ,मो जलील चौधरी एनुलाह ,हकीकुल लाह ,सलाहुद्दीन चौधरी, अख्तर अली चौधरी, रंघु मंसूरी ,जुमाई मनसूरी ,हनीफ मंसूरी ,अशोक तिवारी, कृपा शंकर तिवारी,रवि तिवारी, आबूल चौधरी अदन्ले ,इलयाश मंसूरी, सफीउल्लाह मंसूरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के बीच से होकर सरयु नहर खंड दो संचालित है। नहर के दक्षिणी छोर पर शमशान घाट स्थित है व उत्तरी छोर पर कब्रिस्तान स्थित है ।कब्रिस्तान व शमशान घाट जाने के लिए ग्रामीणों को तीन किमी अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है नहर पर पुलिया निर्माण हो जाए तो उक्त दूरी 500मीटर में तय हो जाएगी ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से नहर पर पुल निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर शमशान व कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते को सुगम बनाने के लिए नहर पर पुल निर्माण की मांग की है ।
अधिशासी अभियंता खण्ड दो राधा मोहन ने कहा कि जांच कर पुल निर्माण कराया जाऐगा ।