कम्पोजिट विद्यालय अहरौली की छात्रा वर्षा को मिला प्रथम स्थान।
1 min read
बलरामपुर
बेसिक शिक्षा बिभाग द्दारा आयोजित मण्डल स्तरीय बिज्ञान संगोष्ठी का आयोजन फ0 अली अहमद राजकीय इण्टर कालेज गोण्डा मे किया गया
मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में बलरामपुर जिले के रेहराबाजार शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालयअहिरौली बुजुर्ग की छात्रा वर्षा वर्मा प्रथम स्थान पर रही जो कक्षा आठ में अध्यनरत है।और पूर्व मा विद्यालय घोसियारपुर के कक्षा 8 के छात्र चन्द्रशेखर दूसरे स्थान पर रहे , कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुलसीराम ने बताया कि शनिवार को मण्डल स्तरीय बिज्ञान संगोष्ठी मे श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक भ्रान्ति आहार विषय पर सबसे अच्छा प्रदर्शन कर हमारे बिद्दालय की छात्रा प्रथम रही ,है प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है इसके लिए उन बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं।