पदोन्नति की बधाई से नि सरफराज अहमद बने पुलिस उपाधीक्षक।
1 min read
बलरामपुर
पदोन्नति बोर्ड लखनउ द्वारा *नि0 सरफराज अहमद को निरीक्षक पद से पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति मिली है
जिसपर आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यलय बलरामपुर में रैंक प्रतीक/सिल्वर स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई सरफराज अहमद को दी गयी
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।