स्वास्थ्य मेले में जुटी भारी भीड़ लोगों में वितरित किये गये आयुष्मान कार्ड।
1 min read
बलरामपुर
पी एच सी रेहराबाजार मे अयुष्मान भवः मेले का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन वरिष्ठ प्रधान अधीनपुर निर्मला सिंह ने फीता काट कर किया
कार्यक्रम मे जिलाउपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा मण्डल अध्यक्ष हरिबंश सिंह ,भारत नरेश सिंह ने आयुष्मान सभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी व योगी के नेतृत्व मे सबका साथ सबका साथ सबका बिश्वास के तहत अन्तिम पायदान पर जरूरतमंदो को लाभ मिल रहा है
प्रभारीचिक्तसाधिकारी डा उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि स्वास्थय मेले मे 250मरीजो का इलाज ,72की जाँच 20आयुष्मान कार्ड लाभार्थीयो को बितरण व46नये कार्ड भी बनाये गये है , वहीं बालबिकास एवं पुष्टाहार बिभाग द्दारा एक गोदभराई एक बच्चे को अन्नपरासन मुख्य अतिथि के द्दारा भी कराया गया इस अवसर पर आशा बहुओं के साथ साथ राजेश सिह, गुडडू तिवारी अलखराम वर्मा राजा सिंह बब्लू जायसवाल सहित तमाम गण्मान्यसहित सैकडो मरीज मौजूद रहे