गणपति पूजन महोत्सव में लग रही श्रद्धालुओं की भीड़।
1 min read
बलरामपुर
ब्लाक रेहरा बाजार में सादुल्लानगर रोड़ और गणपति नगर में भगवान गणेश की पूजन पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।
आपको बताते चलें श्री सिद्धिविनायक पूजन कमेटी की और से भगवान गणेश की मूर्ति रखकर प्रतिदिन पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया जा रहा है पूजन के कार्य में विश्व नाथ गुप्ता,धर्म प्रकाश पटवा और बब्लू गुप्ता के द्वारा प्रतिदिन पूजन अर्चन कर प्रसाद का वितरण भी कराया जा रहा है। वहीं पर गणेश नगर रेहरा बाजार में भी प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी गणेश जी की प्रतिमा व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण कसौधन,रूपेश श्रीवास्तव की अगुवाई में रखी गयी
जिसमें संगीत में कथा प्रवचन का कार्यक्रम 24 25 व 26 तारीख अयोध्या धाम से पधारे अन्नपूर्णा किशोरी जी के अमृत वाणी द्वारा किया जा रहा है और दिनांक 27 पूर्णाहुति व विशाल भंडारा तथा दिनांक 28 विसर्जन समारोह सुंदर घाट पर होगा।