February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

उतरौला रामलीला कमेटी उतरौला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है

1 min read

Spread the love

संवत 2080/1945 वर्ष 2023 के दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में रामलीला कमेटी के स्थानाधिपति श्री मयंक गिरी महाराज ने बताया कि निरंतर 12 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में प्रथम दिन नारद मोह श्री राम जन्म एवं पूजन कार्यक्रम, द्वितीय दिन महर्षि विश्वामित्र का आगमन एवं राम विवाह का आयोजन, तृतीय दिन कैकेई वरदान से श्री राम का वन गमन का मंचन, चतुर्थ दिन श्री भरत जी का चित्रकूट गमन आदि मंचन, पांचवें दिन सूर्पनखा का नाक काटने का मंचन, छठवें दिन श्री सीता हरण एवं जटायु वध का मंचन, सातवें दिन सुग्रीव मित्रता एवं हनुमान मिलन का मंचन आठवें दिन सीता माता की खोज लंका दहन का मंचन, नौवे दिन रामसेतु निर्माण एवं लक्ष्मण मूर्छित का मंचन, दसवे दिन रावण वध (विजयदशमी)का कार्यक्रम, एकादशी को भारत मिलाप, अंतिम दिन राम जी का राज्याभिषेक का कार्यक्रम क्रमशः दुख हरण नाथ मंदिर एवं भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान से संपन्न होगा जिसमे बाहर से आए हुए प्रख्यात कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा जिसमें दूर दराज गांवों से नगर तक के पुरुष, महिलाये एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहकर प्रत्येक दिन रामलीला का आनंद लेंगे और प्राचीन स्मृति बनाए रखकर अपने जीवन को धन्य करेंगे। वही इस कार्यक्रम के संयोजक उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता रहेंगे वहीं संरक्षकगढ़ में देवानंद गुप्ता सर्राफा, फणींद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,कपिल गुप्ता, गोपाल मोदनवाल, श्याम जी,रूपेश गुप्ताआदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *