विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में सहकारिता के धन से समिति भवन का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है।
1 min read
उतरौला
आकांक्षा ब्लाक श्रीदतगज के एडीओ सहकारिता आनन्द बाबू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में दस सहकारी समितियों का भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से शासन से भवन के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि की मांग की थी। उस पर सहकारिता विभाग ने साधन सहकारी समिति टेढवा चिंताही के भवन के जीर्णोद्धार के लिए आवंटित किया है। उन्होंने बताया कि भवन के गोदाम, कार्यालय भवन की छत में दरार होने से टपक रही थी। जगह जगह दीवार के प्लास्टर टूटे थे। भवन की हालत खण्डहर सी हो गई थी। इसकी खराब दशा को देखते हुए विभाग ने इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कराया है। समिति के भवन की मरम्मत का कार्य तेजी से होने से सहकारी समितियों के सदस्यों व ग्रामीणों में खुशी हो गई है।