बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सचिव जय नारायण पाण्डेय के उतरौला आगमन पर बार एसोसिएशन उतरौला के अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
1 min read
बलरामपुर
अधिवक्ता संघ उतरौला के सभागार में आयोजित समारोह में उन्होंने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बार कौंसिल अधिवक्ताओं के हितों के लिए सजग है और समय समय पर अधिवक्ताओं की समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने उठाकर उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करती रहती है। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लागू कराने के लिए बार कौंसिल निरन्तर सरकार से मिलकर अपनी मांग रखती है और उसे पूरा कराने के लिए संघर्ष करती है। योजना के लागू होने पर तमाम अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा है। बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष बीरेंद्र सिन्हा ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बार कौंसिल ऐसा मंच है जिससे प्रदेश के अधिवक्ता पूरी उम्र जुडा रहता है। अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए बार कौंसिल अपने मंच से प्रयासरत रहती है। अधिवक्ताओं के मृत्यु पर थनराशि बढ़ाने, बीमा का लाभ दिलाने, नये अधिवक्ताओं को मिलने वाली राशि को बढ़ाने तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की। महामंत्री ग्यासुद्दीन खा ने कहा कि बार कौंसिल के कारण अधिवक्ताओं का सम्मान सुरक्षित है। समारोह को पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्रा, मोईद अहमद सिद्दीकी, देवेन्द्र कुमार,सिया राम मिश्रा, अनीसुल हसन रिजवी, मुस्लिम खा समेत तमाम अधिवक्ताओं ने सम्बोधित किया।