तहसीलदार उतरौला के रवैए से नाराज वकीलों ने उनके खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे।
1 min readबलरामपुर
अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष बीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि तहसीलदार उतरौला का वकीलों के प्रति रवैया ठीक नहीं है। अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्र पर समुचित आदेश नियमानुसार पारित नहीं करते हैं। इससे अधिवक्ताओं को समय से न्याय नहीं मिल पाता है। इससे मजबूरन अधिवक्ताओं में उनके रवैए से नाराज़गी रहती है। तहसीलदार उतरौला के रवैए से अधिवक्ताओं की हुई बैठक में एक दिन का सांकेतिक हड़ताल करके न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। इस पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया।