शारदीय नवरात्रि बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है
1 min read
उतरौला
इस क्षेत्रो में गांव गांव में जय दुर्गा माता जी का पंडाल सजाया गया है जगह-जगह आरती भजन कीर्तन हो रहा है इसी क्रम में ग्राम पंचायत चमरूपुर मजरा भड़वाजोत के निर्वान मन्दिर पर बड़े ही सुंदर ढंग से पंडाल सजाया गया है पंडाल का गेट लगभग 30 फीट ऊंचा बनाया गया है गेट इतना सुंदर बनने से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और ऊपर माता रानी का पिंडी दर्शन और पहाड़ रूपी शिवलिंग का बड़े ही सुंदर ढंग से चित्रण कुशल कारीगर राकेश गुप्ता ने बनाया है देखने के लिए लोग गांव गांव से आते हैं नव युवा दुर्गा पूजा के अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने बताया की दिनांक 22-10-2023 दिन रविवार अष्टमी को रात्रि में जागरण( रंगारंग कार्यक्रम) होगा और दिनांक 23-10-2023 को विशाल भंडारा शाम 5:00 बजे से माता रानी की इच्छा से चलता रहेगा भंडारा में समस्त हिंदू जनमानस आमंत्रित है ।कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, केसरी लाल वर्मा, उमानाथ पांडे, दीपू वर्मा, रामपाल, लालमन, निर्मल, राजा बाबू गुप्ता, सोनू वर्मा आदि