February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा HRA inter College में मिशन शक्ति के अन्तर्गत Musical chair game का आयोजन कराया गया ।

1 min read

Spread the love

उतरौला
क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत HRA इंटर कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस की पाठशाला लगाकर सेल्फ डिफेन्स,सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों व मादक पदार्थों के सेवन एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया।
गुरूवार को क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा मिशन_शक्ति अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत HRA इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला लगाकर बच्चों को जागरुक किया गया। बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई ।
क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सभी को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112,एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया। सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान/ दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया ।इस दौरान
क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा HRA inter College में मिशन शक्ति के अन्तर्गत Musical chair game का आयोजन कराया गया । जिसमें प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया । तथा अन्य सभी प्रतिभागियों का भी हौसला बढ़ाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री संजय कुमार दुबे, स्कूल प्रशासन, थाना कोतवाली उतरौला एंटी रोमियो स्क्वायड टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *