सुबह और शाम को होने वाली विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं के साथ साथ आम जनमानस भी परेशान है।
1 min readउतरौला
ग्रामीण क्षेत्रों में 18घंटे बिजली की आपूर्ति संबधित शासन का फरमान उतरौला क्षेत्र में नाकाम सिद्ध हो रहा है।मनमानी कटौती का यह आलम है कि आपूर्ति 6से 8घंटे सिमट कर रह गई है कोई निर्धारित रोस्टर नही है कि बिजली कब आयेगी और कब जाएगी।अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत उपकेंद्र उतरौला से क्रमश: अलग अलग फीडरों के जरिए विद्युत आपूर्ति की जाती है यहां से चमरूपुर फीडर,महुवा फीडर,श्रीदत्तगंज फीडर का संचालन होता है।अवर अभियंता,उप खंड अधिकारी से लेकर अधिशाषी अभियंता तक के कार्यालय हैं जहां कर्मचारियों की फौज मौजूद रहती है जिससे क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति की उम्मीदें की जाती हैं, लेकिन वर्तमान समय में बिजली चोरी आदि को लेकर आम उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने में सक्रिय दिखाई देने वाला बिजली महकमा कम से कम शासन की मंशानुरूप क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति कर पाने में फिसड्डी साबित हो रहा है। रात में कुछ घंटे बिजली टिकने की उम्मीद तो की जाती है लेकिन लगातार कटौती के चलते 2से 4घंटे भी बिजली मिल पाना मुश्किल हो जाता है।