कड़े निर्देशों के साथ सी एम ओ बलरामपुर ने किया औचक निरीक्षण।
1 min read
बलरामपुर
मुख्य चिक्तिसाधिकारी ने पी एच सी रेहराबाजार का औचक निरीक्षण कर मताहतो को जरूरी निर्देश दिया
सी एम ओ डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने पी एच सी के कोल्ड चैन, लैब,मात्र शिशु कल्याण केन्द्र ओपीडी दवा बितरण रूम कम्प्यूटर कक्ष सहित पत्रावलियो की जाँच कर जरूरी निर्देश दिया
सी एम ओ ने बताया कि मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी न हो और डा की उपल्वधता 24 घंटे रहे यदि कार्य मे लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जायेगी जाँच के दौरान सीबेन्द्र मणि त्रिपाठी डीपीएम अरबिंद मिश्रा जिला स्वास्थय शिक्षा अधिकारी पी एच सी के प्रभारी चिक्तिसाधिकारी डा0 उत्कर्ष मिश्रा मौजूद रहे ,