नवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन फक्कड़ दास मंदिर पर किया गया।
1 min read
उतरौला
जिसमें नवरात्रि पर माता पर भक्ति गीतों पर श्रोतागण झूमने पर मजबूर हुए। पूरी रात माता का जागरण चलता रहा सुबह मातारानी को आरती व भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया नवरात्रि पर नगर के श्री शिव शंकर मंदिर, मां ज्वाला महारानी मंदिर के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया व
श्री दुर्गा पूजा पंडाल सुभाष नगर में जवाबी कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें पुजारी पंडित चतुरेश शास्त्री, नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता, देवानंद गुप्ता, रामदयाल यादव, राकेश यादव,पवन गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता, दिलीप गुप्ता मनोज सिंह, सतीश गुप्ता, रमेश गुप्ता,पराग यादव, हर्षवर्धन सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।