नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के महासप्तमी पर दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित माता जी मूर्ति का त्रिनेत्र पट्टी को देर रात खुलते ही जय माता दी , प्रेम से बोलो जय माता दी, के जयघोष से पूरा पंडाल गूंजायमान हो गया
1 min read
उतरौला
उतरौला के मां ज्वाला महारानी मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, फक्कड़ दास मंदिर,पुराना अस्पताल,गांधी नगर,चित्रकूट धाम, खाकी बाबा मंदिर,मोहल्ला रफी नगर में बस स्टॉप के निकट , आर्य नगर समेत ग्रामीण इलाकों में विभिन्न स्थानों महदेइया बाजार,दिलावरपुर ,इमलिया बनघुसरा,लालगंज पर बने पूजा पंडाल में विधिवत माता रानी की प्रतिमाओं पर त्रिनेत्र पट्टी खुलने पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे व श्रद्धालु ने सामूहिक महाआरती में शामिल हुए व उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता,पवन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रमेश गुप्ता, सतीश गुप्ता,सुशील गुप्ता, अनिल गुप्ता, देवानंद गुप्ता,रितिक कसौधन, समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।