न्यायालय द्वारा कब्जा परिवर्तन का आदेश जारी न होने के बावजूद इस भूमि पर ग्राम सभा अधीन पुर निवासी राकेश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मेरे खेत में लगी गन्ने की फसल को ट्रैक्टर द्वारा जबरन जुताई कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर को शिकायती पत्र दिया है।
1 min readरेहरा बाजार
पीड़ित चन्द्र प्रकाश पुत्र इंद्रसेन ने आरोप लगाया है कि प्रार्थी के पैतृक भूमि ग्राम सभा अधीनपुर थाना रेहरा बाजार परगना सादुल्लाह नगर में स्थित है जिसका गाटा संख्या 359,366,373,363,365,व 367 है जो परिवारिक बटवारे में वह जमीन मिला था जिसे प्रार्थी पिछले 40वर्षों से जोत बो रहा था।जिसका मुकदमा न्यायालय देवी पाटन मंडल गोंडा चंद्र प्रकाश बनाम श्रीमती उमा जायसवाल आदि विभिन्न धारा के अंतर्गत विचाराधीन है।इसके बावजूद विपक्षी गणों ने गन्ने की फसल को जबरन जोत दिया गया जिसके विरूद्ध रेहरा बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद भी विपक्षी गण द्वारा दोबारा कब्जा करने की नियत से गाली गलौज व धमकी देने का प्रयास निरंतर कर रहा है।पीड़ित ने न्यायालय द्वारा कब्जा परिवर्तन का आदेश निर्गत न होने तक प्रार्थी को उक्त भूमि पर जुताई बुआई करने से न रोका जाए।