जुलूस में शामिल भक्तजनों को उतरौला विकास समिति द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं में पानी व बिस्किट वितरित किया गया।
1 min read
उतरौला
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 दिन तक चलने वाला, नवरात दशहरा व मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाला गया।जुलूस में शामिल भक्तजनों को उतरौला विकास समिति द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं में पानी व बिस्किट वितरित किया गया।
प्याऊ व्यवस्था में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता, उतरौला विकास समिति के
अध्यक्ष विनय कुमार, द्वारा मिष्ठान वितरण व पानी की बोतलें श्रद्धालुओ को वितरित किया गया
इस मौके पर महासचिव नुरुल्लाह खान मुन्ना ,कोषाध्यक्षइज़हार खान पप्पू का सराहनीय सहयोग रहा।