श्री दुःखहरण नाथ रामलीला कमेटी द्वारा नगर में भरत मिलाप मंचन कार्यक्रम बड़ी मस्जिद के बगल आयोजन किया
1 min read
उतरौला
श्री राम लंका विजय के बाद 14 वर्ष का वनवास पूर्ण होने पर पुनः अयोध्या आगमन पर भरत जी नंदीग्राम से आकर अयोध्या में भगवान श्री राम से गले मिलते हुए श्री राम जी व माता जानकी जी का पैर छुए व अयोध्या के राज सिंहासन पर भगवान श्री राम जी का खड़ाऊं जिसे भरत जी द्वारा खुद न सिंहासन पर विराजमान हुए वल्कि श्री राम जी का खड़ाऊं रखकर अयोध्या का राज चलाया। उस खड़ाऊं का भगवान श्री राम जी को सौंप दिया।
कार्यक्रम में भगवान श्री राम जी,माता जानकी जी,लक्ष्मण जी,भरत जी, शत्रोहन जी,श्री हनुमान जी की महाआरती उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया व भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया
इस मौके पर कमेटी के सर्वाधिकारी महंत मयंक गिरी, पं गोपाल महाराज जी ,पिंटू बाबा, संजय गुप्ता,नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, गोवर्धन गुप्ता ,अनिल गुप्ता ,लक्ष्मी रतन गुप्ता,कपिल गुप्ता, श्रवण कुमार सोनी,पंकज गुप्ता,फणींद्र गुप्ता,दीपक गुप्ता, अमित गुप्ता ,श्याम जी ,रुपेश, रितिक कसौधन, सरनजीत सैनी, अभिषेक गुप्ता,पवन गुप्ता समेत सैकड़ों महिलाएं व श्रद्धालु उपस्थित रहे
सुरक्षा व्यवस्था में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार,
पुलिस उपाधीक्षक ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता, मनीष मिश्रा समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी उपस्थित रहे