इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर निर्माणाधीन गैंड़ास बुजुर्ग के सामने युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश में गंभीर रूप ले झुलस गया।
1 min read
घायल युवक को पुलिस द्वारा सीएचसी उतरौला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । गैंड़ास बुजुर्ग के पुरवे धोबहा निवासी 35 वर्षीय रामबुझारत पुत्र किन्नू का थाने के बगल जमीनी विवाद था। मनमाफिक निर्णय ना होने से वह नाराज था । लाइव होने के बाद उसने स्थानीय थाने व प्रशासन पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया और उसके साथ उसने आत्मदाह कर लिया। थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग पवन कुमार कनौजिया ने बताया कि अभी इस थाने में उनकी जल्द ही तैनाती है जिससे उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है। कुछ दिन पहले वह थाने पर आया था , लेकिन राजस्व का मामला होने के कारण उसको सम्बन्धित अधिकारियों के पास भेजा गया था।फिलहाल लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।घटना के बाद जिला के आला अधिकारियों का आगमन लगा हुआ है, मंगलवार को रात्रि 10बजे तक जिलाधिकारी व एसपी ने मौके का जारजा लिया तथा बुधवार को अपर जिलाधिकारी नम्रता श्रीवास्तव व सीओ ज्योति श्री ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।