हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्ला अलैह(बड़े पीर दस्तगीर)के यौमे पैदाइश पर ग्यारहवीं शरीफ का त्यौहार बड़े ही अकीदत के साथ शुक्रवार को मनाया गया।
1 min read
उतरौला
इस मौके पर सुन्नी जमात के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर नज्रो नियाज की खिराजे अकीदत पेश की।यौमे पैदाइश पर जलूस-ए-गौशिया कमेटी के सदर मोहम्मद नकी शाह व अंजुमन गुलामाने मुस्तफा दरगाह शाहजहानी कमेटी के सदर डा०सलमान जमशेद,मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जमील अहमद खां एंव उलेमा-ए-अहले सुन्नत के जेरे कयादत(नेतृत्व)में दिन में दो बजे जलूस-ए-गौशिया निकाला गया।जो शाहजहानी रहमतुल्लाह अलैहे के आस्ताने से निकलकर हाटन रोड से मुख्य बाजार होते हुए कर्बला पहुंचा, जहां पर एक तकरीरी प्रोग्राम हुआ।जलूस गोंडा मोड़ होकर बाबा फक्कड़ दास चौराहे से होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से वापस शाहजहानी रह०अलैह के आस्ताने पर पहुंचा जहां मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जमील अहमद खां के तकरीर के बाद जुलूस संपन्न हुआ। जुलूस में भारी तादाद में अकीदतमंद शामिल रहे।