विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के क्रम में विधानसभा 293 उतरौला के अंतर्गत मो0 युसूफ उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया।
उतरौला
इस मौके पर नायब तहसीलदार उतरौला प्रतिमा मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार,, तथा विद्यालय
के प्रधानाचार्य अबुल हासिम, शिक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारी व छात्र/छात्राए उपस्थित रहें।