विराट पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और संग विराट पुस्तक मेला। बलरामपुर
1 min read
।
बलरामपुर
गायत्री महायज्ञ की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। शुक्रवार से प्रारंभ कर रविवार तक यज्ञ जारी रहेगा। डा निरंकार शुक्ल ने बताया कि गायत्री महायज्ञ का प्रारंभ पिछले साल की भांति इस वर्ष भी गायत्री पुरम में शुक्रवार से शुरू होगा महायज्ञ के प्रारंभ के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आई छात्रा में कलश लेकर बाजार भ्रमण करेगी। और शाम को प्रतिदिन जप तप योगाभ्यास के साथ साथ प्रवचन के माध्यम से जनता अपने अंदर के विकारों को दूर करने का प्रयास करेगी।
अंतिम दिन रविवार को गायत्री महायज्ञ संस्कार और पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा।