थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 05 अदद चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को0 नगर के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक- 28.02.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 56/24 धारा 380,411 भादवि व मु0अ0सं0 57/24 धारा 380,411भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्त रितिक पुत्र फुसनी उर्फ हीरालाल निवासी चौक चूड़ी मार्केट थाना को0नगर जनपद बलरामपुर से 05 अदद चोरी की मोबाइल बरामद होने पर गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*:-
1. रितिक पुत्र फुसनी उर्फ हीरालाल निवासी चौक चूड़ी मार्केट थाना को0नगर जनपद बलरामपुर उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी*
1. पाँच अदद मोबाइल अलग-अलग पार्दशी प्लाष्टिक के डिब्बे में सील मुहर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी*:-
1. उ0नि0 श्रवण चन्द्र सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर
2. हे0का0 रमाकान्त यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
3. हे0का0 विन्ध्याचल मिश्रा थाना को0 नगर बलरामपुर