February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा फारेस्ट एक्ट व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित 03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read

Spread the love

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद में अपराधों की रोंकथाम हेतु वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गोविंद कुमार थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनाँक 29.02.2024 को थाना हरैया पर पंजी0 1. मामला स0 255/10 व 256/10 धारा 26 फारेस्ट एक्ट 27,29,31,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम अभियुक्त हरखे पुत्र गुरुदास निवासी ग्राम होमपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर।
2- मामला संख्या 2450/06 , 1411/15, 1031/13 व 112/18 धारा 26 फारेस्ट एक्ट 27,29,31,51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अभियुक्त हरिश्चन्द्र पुत्र धीरज निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर।
3- मामला संख्या 1253/13 व 200/09 धारा 26 फारेस्ट एक्ट 27,29,31,51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अभियुक्त रुसे पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उ0नि0 श्री महेंद्र सिंह
2 .का0 आनंद मिश्रा
3. का0 विपिन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *