VIPS कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न।
1 min read
बलरामपुर:-
VIPS computer center का उद्घाटन रेहरा बाजार मे विधिवत पूजन अर्चन के बाद सम्पन हो गया।
कम्प्यूटर सेंटर डायरेक्ट अजय बर्मा ने बताया कि सेंटर का उद्घाटन अधीनपुर प्रधान निर्मला सिंह ने फीता काटकर किया। सेंटर में प्रति छात्र एक कम्प्यूटर की व्यवस्था और प्रत्येक दिन प्रेक्टिकल के साथ प्रतिमाह नया बैच प्रारम्भ किया जायेगा।ओपनिंग के दौरान महेंद्र पांडेय ने कहा कि बड़ी बाजार होने के कारण एक अच्छे कम्प्यूटर सेंटर की दरकार बनी हुई थी
जहां पर नवीनतम कोर्स के जरिए बच्चे अपना भविष्य संवार सके।VIPS कम्प्यूटर सेंटर खुलने से अब नवीनतम कोर्स जैसे DCA,ADCA,CCC,BCC,DFA,DTP और O लेबल के कोर्स करने में लोगों को काफी आसानी होगी। उन्ही के साथ आलोक सिंह ने सेंटर खुलने की सभी को बधाई देते हुते कहा कि सेंटर के साथ हम सभी लोगों की शुभकामनाएं हैं।
ओपनिंग के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत नरेश सिंह,शानू सिंह,गोलू शर्मा,शुभम सिंह, कांशीराम,विनय राव, मन्टू सिंह,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।