दस बारह फिट के अजगर को पकड़ने में कामयाब हुये ग्रामीण।
1 min read
बलरामपुर
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार की ग्राम सभा इटिहनपुरवा में ग्रामीणों ने लगभग दस बारह फिट अजगर को पकड़ लिया
ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि रात में गांव के निवासी राजेंद्र खाना खा रहे थे तभी उनकी नजर रेंगते हुते अजगर पर पड़ गयी किसी प्रकार की अनहोनी घटना के डर से उन्होंने गांव के लोगों को सूचना दी जब सब लोग इकट्ठा हो गये तो ग्रामीणों ने 100न डायल कर पुलिस विभाग और वन विभाग को सूचना दी की वे अजगर को पकड़ ले लेकिन प्रशासन के मौन होने पर सुबह गांव के लोगों ने अजगर को स्वय पकड़कर बोरे में डाल दिया।http://https://www.youtube.com/watch?v=SWsXe0Su5ZI