कोविद 19 टीकाकरण की पहली खुराक लेने पहुंचा ग्रामीण हतप्रभ की शिकायत।
1 min read
बलरामपुर
मामला भरतपुर ग्रिंट गैड़ास बुर्जग के मजरे बढ़ई पुरवा का है ग्रामीण राजकुमार सिंह s/o रामपाल सिंह ने बताया की कोवद 19 की पहली खुराक लेने के तहत जब उसने अपना आधार नं रजिस्ट्रेशन करवाना चाहा तो उन्होंने देख आधार नं पहले से ही रजिस्टर्ड था
जबकि अभी भी उसे पहली खुराक नहीं मिली थी जिसको लेकर वे हतप्रभ रह गये फिर उन्होंने टीकाकरण में हो रही धांधली की शिकायत जन सुनवाई एप मुख्यमंत्री हैल्पलाईन पर की है।
इस संबंध में जब डा शोयब मलिक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आधार नं गलत हो जाने के कारण ऐसा हुआ होगा टीकाकरण की ओर भी प्रक्रियाए है जिससे उक्त ग्रामीण का टीकाकरण हो जायेगा।