खाताधारकों के पैसे का भुगतान ना होने पर बैंक किया घेराव।
1 min read
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार में स्थित सहारा इंडिया बैंक में खाताधारकों के पैसे का भुगतान ना हो पाने से खाताधारकों ने बैंक का घेराव कर बैंक मैनेजर और जिले से आये आडीटर से तत्तकाल भुगतान कराने की बात कही।
खाताधारक राजकुमार जयसवाल,राकेश कुमार,पूजा देवी,गुड़िया सहित सैकड़ों खाताधारक तब बैंक पर उपस्थित हो गये जब उन्हें सूचना मिली कि सहारा इंडिया बैंक चुपचाप बैंक बंद कर भागने के फिराक में हैं खाताधारकों ने बैंक पर आरोप लगाया कि करोड़ों रूपया बैंक में जमा है और कर्मचारी भुगतान नहीं कर रहे हैं खाताधारकों ने जिले से आये विनय सिंह आडीटर का घेराव कर अपनी समस्या से अवगत कराया। लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था वहीं पर जब बैंक मैनेजर से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोगों में यह अफवाह थी कि बैंक बंद हो रहा है लेकिन उनको बताया गया कि बैंक में आडिट का काम होना था इसलिए जिले से आडीटर आये है बैंक बंद नहीं होगा इसका उन्होंने आश्वासन सभी लोगों को दिया।