सपा नेत्री शिल्पा राज करेंगी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात और समर्थकों में भरेंगी जोश, आज आएंगे सपा प्रदेश अध्यक्ष, अगुवानी के साथ होगा उनका भव्य स्वागत, सिसई गांव में मंच से करेंगे संबोधन और समर्थकों से करेंगे मुलाकात
1 min read
बलरामपुर
जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का महिला जिला उपाध्यक्ष शिल्पा राज व उनके समर्थक भव्य स्वागत करेंगे यह स्वागत समारोह सिसई गांव के बौद्ध परिपथ से सटे मंच पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव भी मंच पर शामिल रहेंगे महिला जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर यह दौरा प्रत्येक जिले में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है इस दौरे से जहां कार्यकर्ताओं में उड़ जाएगी वही विधानसभा चुनाव मजबूती को बल मिलेगा उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर उन्हें समाजवादी पार्टी से जोड़ना है वह सपा की पहरी बनकर जिले में संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पार्टी का आदेश सड़कों पर रहेगा जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों को सदैव भली-भांति निर्वहन करने के लिए वाह तत्पर रही हैं इसी समर्पण भावना को देखते हुए जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम निर्धारित है उसके पहले प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने महिला जिला उपाध्यक्ष के आग्रह पर सिसई में कार्यक्रम करने की अनुमति दी है
कार्यक्रम में महिला जिला उपाध्यक्ष के साथ समर्थकों से प्रदेश अध्यक्ष मुलाकात करेंगे कार्यक्रम की तैयारी में सपा नेता दुर्गेश दुबे सपा नेता अमरेश बहादुर सिंह अखिलेश पांडे अजय पांडे किसान यादव मोहन दयाल यादव इंद्रदेव दूबे राम भवन गोमती प्रसाद यादव हजारी प्रधान शैलेश पांडे शिवानंद मिश्रा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से क्षेत्र में जुटे हुए हैं