भाजपा पार्टी की बिस्तार नीति के तहत प्रदेश में युवाओं को मिल रहा मौका। कर्मठ जूझारू ईमानदार लोगों को पार्टी में दी जा रही।तरजीह।
1 min read
करीब एक दो साल से जहां पर भाजपा सरकार अपनी सटीक नीतियों के चलते शेष पार्टीयो में अग्रणी रही है चाहे वो विकास के कार्य हो या फिर सही समय पर सही निर्णय लेने की बात हो हर एक आयाम में भाजपा का तोड़ दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है कि भाजपा के खेमे में दिनों-दिन जनाधार बढ़ता जा रहा है
विगत दिनों भाजयुमो में वैभव सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने के बाद लोगों में चर्चा का माहौल था कि वैभव के छोटे भाई के रूप में जाने जानने वाले महेंद्र पांडेय का भी आगमन भाजपा खेमे में होने वाला है। आम जनमानस में चर्चा का विषय थाकि बीते चुनाव के दौरान महेंद्र पांडेय की भाजपा के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना था चाहे कहीं पर भी रैली की बात रही हो या फिर जनाधार इकट्ठा करने की दोनों आयामों में पांडे सटीक बैठ रहे थे।जिसका स्पष्ट उदाहरण मंगलवार के दिन भाजयुमो की जिलास्तरीय बैठक में देखने को मिला जहां पर उन्हें जिला उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दे भाजपा को आगे बढ़ाने की पहल की गयी।
महेंद्र पांडेय को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जिले की तमाम जगहों पर लोगों के द्ववारा मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई गयी
जन की आवाज
आलोक सिंह का कहना है कि महेंद्र पांडेय जी को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाना भाजपा को मजबूती प्रदान करना है क्योंकि जिले में महेंद्र पांडेय की गतिविधियों से हर कोई वाकिफ हैं ।
पिंटू पांडे ने कहा बहुत बड़ी बात है भाजपा को एक ओर नगीना मिल गया है निश्चित ही आगामी चुनावों के परिणाम लाजवाब होंगे।
काली दीन तिवारी ने कहा बड़े भाई को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर ढेरों शुभकामनाएं।
मानवाधिकार जिलाध्यक्ष पवन सोनी ने कहा ऐसे युवाओं को अवश्य मौका मिलना चाहिये जो बढ़ चढ़कर समाज कार्यो से जुड़े हैं पांडेय जी को भाजयुमो उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।