गन्ना महा प्रबंधक ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन*
1 min read
उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम सभा देवारीखेरा के प्राथमिक विद्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बलरामपुर चीनी मिल के मनकापुर यूनिट की तरफ से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ0 मेजर सिंह ने किसानों को बताया कि सी ओ 0238 में रेड रॉट की बीमारी बहुत वृहद रूप से फैल रही है इसलिए इसकी बुवाई न करें। इसके जगह पर सी ओ एल के 14201, 94184, सी ओ 15023, सी ओ 0118, सी ओ 98014 व सी ओ 13235 की बुवाई करें। उन्होंने किसानों को शरदकालीन गन्ने की बुवाई करने के पर जोर दिया और बताया कि शरदकालीन गन्ने की बुवाई 15 नवम्बर तक कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस खेत में रेड रॉट लगा हुआ है उस खेत से गन्ना जरूर खत्म कर दें और फिर उसमें 10 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से ब्लीचिंग पॉवडर डालें उसके बाद उस खेत में एक साल तक गन्ने की बुवाई न करें। साथ ही यह भी बताया कि कोशिश करें कि सी ओ 0238 की बुवाई करने से बचें। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक विधि से गन्ने की बुवाई करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि जो किसान भाई एक एकड़ में 30 से 32 कुन्तल गन्ने के बीज का प्रयोग करते है। वह ऐसा न करके एक एकड़ में ज्यादा से ज्यादा 6-7 कुन्तल बीज का स्तेमाल करें तथा गन्ने के गाँठ की बुवाई करें और ध्यान रखे कि गाँठ से गाँठ की दूरी एक फिट व लाइन से लाइन की दूरी 4 फिट रखें। गन्ना महाप्रबंधक मनकापुर चीनी मिल उमेश कुमार सिंह विशेन ने किसान भाइयों से शरदकालीन बुवाई पर विशेष बल देने की बात कही।उन्होंने यह भी कहा कि शरदकालीन गन्ने की बुवाई के साथ सहफसली खेती करें जिसके लिए किसान भाई पीली सरसों की खेती करें जिसके लिए पूसा 25, पूसा 27, पूसा 28 व झुमका की बीज चीनीमिल के तरफ से हम निःशुल्क दे रहे है। उन्होंने कहा की जो सरसों की बीज हम दे रहे हैं उसमें पूसा 25 व पूसा 27, 100 दिनों में तथा पूसा 28 110 से 115 दिनों में तैयार हो जाती है।जो किसान भाई बसंतकालीन गन्ने की बुवाई जल्दी करना चाहते है उनको मिल के तरफ से उधार सरसों का बीज दिया जाएगा जिसका भुगतान गन्ने के पैसे में काट लिया जाएगा। इस अवसर पर सहायक गन्ना महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह उर्फ स्वामी जी, सहायक गन्ना महाप्रबंधक अजयपाल सिंह(सीओइसी),अमित कुमार वर्मा सहायक गन्ना विकास अधिकारी,रामेश्वर प्रसाद चौरसिया क्षेत्रीय गन्ना सहायक व कृषक शेषराम वर्मा,बिफई यादव,अनंतराम वर्मा,सुभाष वर्मा,अकबर अली,विक्रम वर्मा,राजेंद्र वर्मा, गुड्डू सिंह,राम बहादुर वर्मा, बनारसी लाल वर्मा,मनोज वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।