उतरौला में जनवादी पार्टी के उपाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर जगह जगह फूलमालाओं से हुआ स्वागत दी गई शुभकामनाएं
1 min read
बलरामपुर
○ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है नजदीक आ रहे चुनाव में सभी पार्टियां जनता के बीच पहुंचकर अपनी छवि दिखाने और बड़ी पार्टी उभरकर आने का प्रयास कर ही है।
○ समाजवादी पार्टी व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक रूप से गठबंधन कर लिया है, पार्टी के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं चुनावी बिगुल बजने के बाद जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान भी पहली बार उतरौला आये।
○कार्यक्रम का संचालन जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मान सिंह चौहान के हाथों में रहा।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं सहित स्वयं प्र्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान का हार्दिक अभिनन्दन करते हुये कहा कि आपको जनवादी पार्टी का संयुक्त उम्मीदवार बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है हमारे सभी कार्यकर्ता बड़ी ही ईमानदारी और लगन के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें जनवादी पार्टी की नीतियों से परिचित करा रहे हैं
दुआ गरीबों से मिली है तब मैदान में उतरा हूं इसलिए समाज में कुछ करने का जज्बा था और आ गये मैदान में साथ ही साथ असंगठित मजदूरों,पी ओ पी कारीगरो को सरकार बनने के बाद बेरोजगारी भत्ता देने का दृढ़ संकल्प भी बना लिया हैऐसे कुछ शब्दों के साथ उपाध्यक्ष ने अपनी वाणी को विराम दिया।
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष महेश चौहान, जिलाध्यक्ष मानसिंह चौहान, चौहान विकास समिति के संरक्षक रामसागर चौहान, सूरज चौहान ,सोनू चौहान रिंकू लाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरजना देवी ,उत्तम चौहान ,शकील, वीरभान, संतोष, सहारत रजा, वकार सिद्दीकी ,अनवर खान, जावेद खान ,अब्दुल हमीद ,दोस्त मोहम्मद, असलम ,जमालुद्दीन, नसरुद्दीन, मोहम्मद इब्राहिम, करीम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे