बृहस्पतिवार को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान का उतरौला में होगा प्रथम आगमन
1 min read
बलरामपुर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है इसी क्रम में समाजवादी पार्टी व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक रूप से गठबंधन कर लिया है, अब जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की पकड़ जिन जिन विधानसभाओं में है वहां पार्टी के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं
इसी क्रम में बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान पहली बार उतरौला आ रहे हैं, जहां पर वह अपने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष कर कार्यक्रम उतरौला के वाइट हाउस मैरिज लॉन में संपन्न होगा, वहीं सूत्रों की माने तो जनवादी पार्टी सोशलिस्ट और समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में हसीब खान को उतरौला विधानसभा से उतारा जा सकता है क्योंकि प्रदेश में दोनों पार्टियों के गठबंधन के बाद सीट बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है जिससे कई पार्टियों में हलचल मची हुई है, वही हसीब खान युवा चेहरा के साथ-साथ जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं जिससे जनवादी पार्टी अपने महत्वपूर्ण कार्यकर्ता को टिकट दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अब देखना यह है कि 2022 विधानसभा चुनाव में जनता किसको वोट देगी और कौन जीतेगा कौन हारेगा यह भी जनता तय करेगी।