संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत,नशे का आदी था युवक।
1 min read
बलरामपुर
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के चौकी पेहर अन्तर्गत ग्राम सकरड़िया निवासी लक्ष्मण पुत्र जगमोहन उम्र करीब तेईस वर्ष की गुरुवार को पानी मे डूबने से मौत हो गई है।
मृतक की लाश जाफ़राबाद मोड़ पर लल्लू के दुकान के पास धान के खेत में पानी में पाई गई है।स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नही था और वह अक्सर शराब के नसे में धुत रहता था।वही कुछ अन्य लोगो द्वारा बताया गया है कि युवक को मिर्गी का दौरा भी आता था।घटना की सुचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी पेहर बाजार राणा सिंह ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक के लाश के पास से शराब की बोतल व नमकीन का पाउच बरामद हुआ है।जिस खेत में युवक की लाश पाई गई है वही पर एक दीवार थी।प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक युवक ने दीवार पर बैठ कर शराब पिया है।और नसे की हालत में पानी भरे हुए खेत में गिर गया है।जिस से उसकी मृत्यु हुई है।फिलहाल घटना की जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का स्पष्ट पता चल पाएगा।