February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

नगरपालिका बलरामपुर व उतरौला में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगा दिवाली मेला।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
दीपावली के अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए जनपद के नगर पालिका परिषद बलरामपुर में परेड ग्राउंड व नगर पालिका परिषद उतरौला में रामलीला मैदान में दिनांक 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दीपावली मेला का आयोजन किया जाएगा।
दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं मेला प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर अधिकारी अवश्यक पहुॅचे और विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी आमजनमानस को दें। उन्होंने कहा कि दीपावली मेले में अधिशासी अधिकारियों द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूह के लिए स्टॉल की यथाआवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेले में स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले और आने वाले दर्शकों हेतु फूड स्टॉल आदि लगाए जाएंगे। मेले के दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था, मोबाइल शौचालय आदि व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक डेडिकेटेड पंजीकरण डेस्क लगाई जाएगी, साथ ही बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेनदेन के विषय के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मेले के सफल क्रियान्वयन एवं आयोजन हेतु मेला प्रभारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सौंपी गई जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबन्द करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभागों द्वारा पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से, एवं स्वयं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी जाए। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरुकता रिपोर्टिंग भी प्रतिदिन की जाए। कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी खान-पान की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करेंगें। कोविड हेल्पडेस्क की संपूर्ण व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की रहेगी।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, सीओ वरुण कुमार, अपर सीएमओ एके0 सिंघल, डीआईओएस, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बलरामपुर राकेश कुमार जायसवाल, अधिशासी अधिकारी उतरौला, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य, सहायक निदेशक मत्स्य, उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *