February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना काल के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए की जी जान से मेहनत:आरती

1 min read

Spread the love

जिला पंचायत बलरामपुर की ओर से संयुक्त जिला चिकित्सालय में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। कोरोना योद्धा सम्मान पाने पर चिकित्सकों व कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया।
सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों का अभूतपूर्व योगदान है। लोगों के सहयोग से हमारे देश ने सिर्फ 276 दिनों में सौ करोड़ से ऊपर लोगों का कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य पूरा किया है। आज इसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है। उन्होने कहा कि जिले के स्वास्थ्य महकमें ने भी कोरोना काल के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए जी जान से मेहनत की है। अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि चिकित्सकों ने कोरोना महामारी में अपनी जान हथेली पर रखकर मानवता की रक्षा की है। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि यह सम्मान पाने के बाद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। सभी चिकित्सक व कर्मी मरीजों के हित में अपनी उत्कृष्ट सेवांए देते रहें। संयुक्त जिला अस्तपताल के सीएमएस डॉ. प्रवीन कुमार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया है। इसके लिए उनका अस्पताल प्रशासन आभारी रहेगा। सम्मान समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके यादव, डॉ. एनके बाजपेई, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नितिन चैधरी, अवनीश दीक्षित, जीपी त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
-जिला पंचायत ने इनका किया सम्मान
जिला पंचायत बलरामपुर की ओर से आयोजित समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक व कर्मियों को कोरोना योद्धा 2021 के सम्मान से नवाजा गया। सम्मान पाने वालों में सीएमओ डॉ. सुशील कुमार, सीएमएस डॉ. प्रवीन कुमार, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार चैधरी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एके यादव, डॉ. एनके बाजपेई, डॉ. एपी मिश्र, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नितिन चैधरी, डॉ. आरके पाण्डेय, डॉ. गिरधर चैहान, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, क्वालिटी प्रबंधक डॉ. रुचि पाण्डेय, डॉ. रश्मि यादव, डॉ. सौरभ सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट अवनीश दीक्षित, चीफ फार्मासिस्ट पीके त्रिपाठी, फार्मासिस्ट सुरेन्द्र दुबे, एक्स-रे टेक्नीशयन जीपी त्रिपाठी, स्टाफ नर्स सावित्री जायसवाल, हेल्पडेस्क ऑपरेटर विनीता मणि त्रिपाठी व सीएमओ ऑफिस के शमीम अहमद को प्रमुख रूप से सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा एएनएम गायत्री वर्मा, वार्ड ब्वाय कुलदीप मिश्रा तथा चैकीदार श्याम सुन्दर को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *