फ़िरोज़ खान बने मंसूरी फाउन्डेशन के प्रदेश अध्य्क्ष ।
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
बीते दिन बुद्धवार उतरौला में समाजिक संस्था मंसूरी मानव विकास फाउंडेशन जो कि महराष्ट्र से संचालित है और देश अन्य राज्यो में सामाजिक कार्यो के लिये प्रयासरत है इस संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश में अपने सामाजिक कार्यो जिसमे गरीब और असहाय समाज के लिये स्वास्थ्य शिक्षा आदि कार्यो को संचालित करने के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान मंसूरी द्वारा उतरौला पधार कर उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष फ़िरोज़ असलम खान को बनाया गया इमरान मंसूरी द्वारा उम्मीद जताई गयी कि फ़िरोज़ खान इस संस्था के सेवा भाव को प्रदेश भर में फैलाएंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष बने फ़िरोज़ खान द्वारा बताया गया कि गरीब असहाय समाज की स्वास्थ्य शिक्षा घर आदि के कार्यो को पूरी ईमानदारी के साथ संस्था द्वारा सहायता करने में सदैव ततपर्य रहेंगे उनके द्वारा जानकारी दी गयी । इस प्रोग्राम में हैदर कुरैशी महफूज़ खान वारिस अली मेराज मंसूरी अकरम मंसूरी रहेमत पाशा परवेज़ खान आदि मौजूद रहे ।