जिलाधिकारी बलरामपुर ने किया चिकित्सा विभाग का औचक निरीक्षण।
1 min read
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) श्रीदत्तगंज व (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पीएचसी रेहरा बाजार का औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन कक्ष,कोल्ड चेन,स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ आम जनमानस को दिए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।