ग्लोबल पर्व बनने की ओर अग्रसर दीपावली त्योहार
1 min read
एक दीप सैनिक के नाम कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह की अगुवाई में मनाया गया दीप उत्सव।
बलरामपुर
मां भद्र काली चौक के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद शाखा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक दीप सैनिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया ब्लाक प्रमुख रेहरा की अगुवाई में रैली भी निकाली गयी
रैली में सैकड़ों युवाओं ने एक दीप जलाकर बाजार भ्रमण करते हुये मां भद्र काली चौक के प्रांगण में उन वीर सैनिक सपूतों को याद किया जो दीपावली जैसे बड़े पर्व पर सीमा पर अपने देश और देशवासियों की सुरक्षा हेतु डटे रहे
दीप उत्सव के अवसर पर प्रमुख रेहरा ने बताया कि आज के दौर में यदि हमलोग सुख,चैन से किसी भी पर्व बिना किसि हिचकिचाहट के साथ मनाते हैं तो वह उन सैनिकों की देन है जो सीमा पर अपना घर परिवार छोड़कर डटे हुये है वास्तव मे वे ही बधाई के पात्र है ।
इस अवसर पर भारत नरेश सिंह,अरविंद सिंह, शैलेन्द्र सिंह राजा सिंह,रानू, रामचंद्र,शिवम् , राहुल, शुभम सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।