परसपुर निवासी वरिष्ठ लिपिक की हृदयाघात से मौत
1 min read
परसपुर ( गोंडा ) । नगर पंचायत के शान नगर निवासी केवल प्रसाद चौधरी ( 58 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल चौधरी का सोमवार देर रात्रि हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह एटा जिले के सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे । दीपावली की छुट्टी में वह घर आए थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एक पुत्री सहित हरा-भरा परिवार छोड़ गए। मंगलवार को उनका शव भौरीगंज स्थित सरयू नदी के तट पर ले जाया गया जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र मुकेश चौधरी ने पिता को मुखाग्नि दी। बताया जाता है कि
दीपावली की छुट्टी में वह दो दिन पूर्व ही विद्युत स्पर्शाघात से झुलसी मां को कुशलक्षेम जानने वह घर आए थे। सोमवार रात्रि अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें जिले के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शोकाकुल परिवारीजनों में हरीराम चौधरी, मिश्रीलाल चौधरी, धनलाल चौधरी, मनोज चौधरी, संजय चौधरी, संतोष चौधरी, मोहित चौधरी, पत्नी पाली देवी, पुत्री ममता व पत्रकार चरन चौधरी शामिल हैं।