उतरौला कोतवाली में पी एस सी जवान की हुई आकस्मिक मौत।
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला कोतवाली में तैनात पीएसी जवान की हुई आकस्मिक मौत।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक सिपाही 2016 बैच के सेकेंड बटालियन ए कं०सीतापुर के रमेश सिंह पुत्र शिव बक्श सिंह 30वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना पूरे कलंदर जिला अयोध्या की तैनाती डेढ़ माह पूर्व उतरौला में हुई थी। शुक्रवार रात्रि लगभग नौ बजे खाना खाकर आराम कर रहे थे तभी अचानक सीने में दर्द हुआ सहयोगियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि मृतक की शादी महिला कांस्टेबल से हुई थी जिसके 5माह की एक लड़की है।मौत की खबर सुनते ही परिजन समेत पत्नी कोतवाली उतरौला पहुंचे और शव के साथ पीएम कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।