भावी विधान सभा उतरौला भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम बर्मा ने की भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय से मुलाकात ।
1 min read
बलरामपुर
सन 2014 के बाद से विजय रथ पर सवार भाजपा का पुनः विजय हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना और कार्यकर्ताओं का सही मार्गनिर्देशन करना दोनों ही काम आसान नहीं दिखते हैं। सबसे बड़ी समस्या सही समय पर सही प्रत्यासी का चुनाव होना ही तय करेगा की विजय रथ अनवरत रूप से आगे बढ़ता रहेगा या फिर…………
ऐसा ही कुछ हाल विधान सभा उतरौला से जुड़ा हुआ है जहां पर प्रत्येक पार्टी अपने अपने दांव आजमा रही है। चुनावी सरगर्मियो के बीच जहां पर कुछ दिन पहले भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह का नाम तेजी से उछला और उनके साथ के एक नये चेहरे महेंन्द्र पांडेय ने भाजयुमो में जिला उपाध्यक्ष की कमान संभाल टीम को बल प्रदान किया। वहीं पर आर एस बी प्रमुख राधेश्याम बर्मा भी दिनों दिन लोगों के चहेते बनते जा रहे हैं हो भी क्यों ना कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा बुलावा आया तो दिन रात एक।
इसी क्रम में रेहरा सादुल्लाहनगर मार्ग पर श्री बालाजी कृषि बीज भंडार की दुकान पर आमंत्रित राधेश्याम बर्मा ने स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए दुकान के प्रोपराइटर बजरंगी कसौधन को बधाई दी और कहा किसान हित के कार्यो के बढ़ावे के लिए उनकी पार्टी हमेशा अग्रणी रही है उसके बाद राधेश्याम बर्मा ने जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय से मुलाकात कर आगामी चुनावी रणनीतियों पर विशेष चर्चा की।चर्चा के दौरान उन्होंने संदेश दिया कि आने वाले समय में मंडल और जिला स्तरीय खेलों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है खेलों से गांवों की छिपी प्रतिभाये उभरकर सामने आयेगी जिनको प्रोत्साहित करने के लिए विशेष उपहार की भी तैयारी चल रही है।