अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा का विदाई समारोह सम्पन्न।
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
गुरुवार सन्ध्या बलरामपुर के एक होटल आदित्य इन में बलरामपुर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र का विदाई समारोह हुआ।जिसमे उतरौला इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी मीडिया प्रभारी नुसरत हुसैन हसीब खान ने शाल भेंट कर गुलदस्ता दे कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
शिया सम्प्रदाय के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र जी के स्थान्तरण से मन दुखी है पर ये एक विभागीय कार्य है जिससे हर अधिकारी को गुज़रना उन्होंने उनके बलरामपुर के कार्यकाल की सराहना करते हुवे अपर पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की और आगे के लिये शुभकामनाएं दी।