दबंग प्रधान ने निजी खाते की जमीन पर बनवाया शौचालय।
1 min read
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत विशुनपुर खराहना निवासी कमल किशोर पुत्र छेदी द्वारा उच्च न्यायालय मे अर्जी देकर आरोप लगाया गया कि मेरे निजी खाते की भूमि गाटा संख्या 270 मे ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई के बल पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा दिया गया है।
उच्च न्यायालय द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले का संज्ञान लेकर आदेश पारित किया गया कि उक्त गाटा संख्या 270 की पैमाईश कराकर जमीन को खाली कराया जाय। आदेश के क्रम मे उपजिलाधिकारी उतरौला द्वारा राजस्व टीम गठित कर गाटा संख्या 270 की पैमाईश कराया गया मौके पर गाटा संख्या 270 मे आंशिक जमीन पर अवैध कबजा कर बनवाए गए सामुदायिक शौचालय को मौके पर ही राजस्व टीम द्वारा जे सी बी मगां कर गिरवा दिया गया।