बिन चबूतरे के लगा हैंडपंप बन रहा कीचड़ का कारण जबकि नल के रखरखाव में खर्च हुये लाखों रुपये।
1 min read
विकास खण्ड रेहरा बाजार के विजयपुर ग्रिन्ट के पूर्व माध्यमिक पर स्वच्छ जल पेय हेतु इण्डिया मार्का हैंड पम्प तो लगाया गया लेकिन चबूतरे का निर्माण नही करवाया गया। वहीँ पानी निकासी के लिए भी सेफ्टी टैंक का निर्माण भी नही बनवाया गया। पानी के लिए एक गड्ढा खोदकर उसमे ही पानी के निकासी की व्यवस्था की गई है।
विद्यालय में क्षेत्र के नौनिहालों के पानी पीने के लिए हैंड पम्प लगवाने के लिए तो दिलचस्पी दिखाया गया लेकिन उनके सुरक्षा के लिए किसी को कोई परवाह नही है। बता दें कि हैंड पम्प का चबूतरा नही बनाये जाने से छोटे छोटे छात्र एवं छात्राओं के द्वारा मध्यान में भोजन के बाद पानी पाइन के लिए बिना चबूतरे वाले हैंड पम्प का ही सहारा लेना पड़ता है। पानी पीने के दौरान नल पर कीचड़ हो जाता है जिसमे फिसल जाने की वजह से छात्र छात्राओं को गम्भीर चोट लग सकती है लेकिन छात्र छात्राओं के स्वास्थ के बारे में न तो कार्यदायी संस्था को ही चिन्ता है और न ही ग्राम पंचायत के जिम्मेदार को ही इसकी चिन्ता है। अपने स्वस्थ की परवाह किये बिना छात्र एवं छात्राएं बिना चबूतरे के नल पर पानी पीने के लिए विवश है। जबकि सूत्रो का कहना है कि ग्राम सभा विजयपुर ग्रिंट में नल के नाम पर लाखों रुपये निकाले गये है।