चोरी से काटे ग्ये पेड़ के संबंध में समाधान दिवस में दिया गया प्रार्थनापत्र।
1 min read
बलरामपुर
जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खंड गैण्डास बुजुर्ग के ग्राम सभा गजपुर ग्रिन्ट निवासी आद्या प्रसाद पुत्र रिख्खी राम ने ग्राम समाज(जलमग्न) भूमि के गाटा संख्या 1967/0.263 हेक्टेयर से चोरी से करीब तीन फीट मोटाई के पांच हरे सागौन के पेड़ों को काटकर अपने घर उठा ले गए। जिसके सम्बन्ध में 04 दिसम्बर 2021 को सम्पूर्ण समाधान दिवस उतरौला में ग्राम प्रधान बासपति देवी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी बताया गया कि इससे पूर्व में भी आद्या प्रसाद के द्वारा एक शीशम का पेड़ भी चोरी से काट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में हल्का लेखपाल के द्वारा 12 फरवरी 2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार को प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया था। तथा पूर्व में कोई कार्यवाही नही होने से आद्या प्रसाद ने दबंगई से पुनः सागौन के पांच हरे पेडों को काट कर अपने घर उठा ले गया।